मुंबई (सं. भा.) : बोरीवली पश्चिम की एमएचबी पुलिस ने घर में हुए चोरी के मामले को सुलझाते हुए आरोपी के तौर पर 62 साल के बुजुर्ग चोर को गिरफ्तार किया है। जिसने कुल 16 लाख 55 हजार रुपए कीमत के सोने और चांदी के जेवर चोरी किए थे। आरोपी का नाम मनोज महेंद्र सिंह चितालिया (62) बताया गया है, जिसे पुलिस विरार से गिरफ्तार करने में सफल रही है।
खबर के अनुसार दहिसर पश्चिम , जयवंत सावंत रोड के डेविड विला बिल्डिंग के पहली मंजिल पर शिल्पा मनोहर पौडवाल का फ्लैट है। 6 अक्टूबर 2024 को वह घर पर नही थीं, उसी दौरान उनके घर में चोरी हो गई। चोर ने उनके कपाट से साढ़े सतरह तोला सोने के जेवर और डेढ़ किलो से कुछ ज्यादा चांदी के समान चोरी की थी। शिकायत दर्ज कराने के बाद एमएचबी पुलिस ने बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पाया कि दोपहर 12.30 बजे एक आदमी मुंह पर मास्क लाए बिल्डिंग के अंदर आता है। आधे घंटे बाद वह एक पीली थैली में सामान ले जाते हुए दिखाई पड़ता है। रास्ते में लगे सीसीटीवी की जांच करने पर वह आदमी दहिसर रेलवे स्टेशन से विरार की ओर जाते हुए देखा गया। रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी से पता चला कि वह विरार स्टेशन पर लोकल से उतरा। एमएचबी पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को विरार के मुंशी नगर से गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश बलवंतराव की माने तो आरोपी चितालिया आदतन चोर है। उसकी चोरी करने के आदत से परेशान हो पत्नी सहित पूरा परिवार उसे छोड़ चुके हैं। उस पर मुंबई के कई पुलिस थानों में चोरी के अनेकों मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से 9 तोला सोना के जेवर और 1 किलो का चांदी का कलश बरामद करने में सफल रही है।