- आरोपी गिरफ्तार
मुंबई (सं. भा.) : बीएमडब्ल्यू कार का टेस्ट ड्राइव करने निकले एक शख्स ने दो लोगों को टक्कर मार दी। यह चौकाने वाला खुलासा मुलुंड (पूर्व) में शुक्रवार को हिट एंड रन मामले में हुआ है। नवी मुंबई से गिरफ्तार आरोपी शक्ति अलग उर्फ शान (32) ने पूछताछ में मुलुंड पुलिस को बताया कि वह बीएमडब्लू का टेस्ट ड्राइव कर रहा था। इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और दो लोग इसकी चपेट में आ गए। पुलिस ने आरोपी का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा है, ताकि पता चल सके कि आरोपी शराब के नशे में तो कार नहीं चला रहा था। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी-जोन 7) पुरुषोत्तम कराड ने बताया कि हमने आरोपी की तलाश के लिए 8 टीमें बनाई थीं। गोपनीय सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया।


मुलुंड (पूर्व) में 90 फीट रोड पर शुक्रवार तड़के प्रीतम थोराट और प्रसाद पाटील ‘मुलुंड के राजा’ गणेश मंडल का बैनर लगा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने इन्हें धक्का मार दिया। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। दोनों घायलों में से एक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।


