- पुलिस ने किया गिरफ्तार
नालासोपारा (सं. भा.) शराब पी कर घर वालों को परेशान करने वाले 38 वर्षीय शराबी ने कथित तौर पर 35 वर्षीय पत्नी की चाकू मार कर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने शराबी पति को गिरफ्तार कर लिया है। यह खौफनाक घटना विरार के वावटेवाडी इलाके में सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को कल्याण से गिरफ्तार कर लिया है। मीरा-भाईंदर-वसई विरार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विरार के वावटे वाडी स्थित एकविरा बिल्डिंग में गोपाल राठोड (38), पत्नी भारती राठोड (32) व परिवार के साथ रहता है। गोपाल को शराब पीने की आदत है और वह शराब पीकर घर लौटने के बाद अपने परिवार के सदस्यों को परेशान करता था। शुक्रबार की सुबह करीब साढ़े चार बजे उसका पत्नी भारती से झगड़ा हुआ। उसी दौरान गुस्से में आकर गोपाल ने चाकू निकाला और पत्नी के पेट व अन्य भाग में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है।