मालाड पुलिस के संरक्षण में यहां लगते हैं अश्लील ठुमके
मुंबई (सं. भा.) मालाड पश्चिम, चिंचोली बंदर के पास एस. वी. रोड स्थित मूड बार अपने ग्राहकों को अश्लीलता परोसने के लिए कुख्यात है। यहां बार गर्ल्स बदन उघाडू कपड़े पहन ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बेहद उत्तेजक डांस करती नजर आती हैं। इस बार के लिए समय सीमा कोई मायने नही रखता है। ऐसा इस लिए कि मालाड पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी का इस बार को आशीर्वाद प्राप्त है।
बताया यह भी जाता है कि बार के अंदर वीआईपी लाउंज बनाया गया है। वहाँ आम ग्राहकों को एंट्री नही दी जाती है। अंदर वही जाता है जिसका जेब काफी भारी होता है। या फिर मालाड पुलिस का वह अधिकारी का कोई विशेष मेहमान वहां अंदर बैठ कर अश्लील और उत्तेजक डांस का लुफ्त उठा सकता है।