राजन बलसाने / मुंबई वार्ता

उल्हासनगर महानगरपालिका ने बड़े बकायेदारों से संपत्ति कर वसूली के लिए अनोखा अभियान शुरू किया है। इसके तहत बकायेदारों के घरों के सामने ढोल-ताशे बजाए जा रहे हैं . इस अभियान के माध्यम से जनजागृति फैलाने और कर वसूली में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है।
बार-बार नोटिस जारी करने और चेतावनी देने के बावजूद कर न चुकाने वाले बकायेदारों को अब ढोल बजाकर उनके बकाया कर की जानकारी दी जा रही है। उल्हासनगर मनपा की टीम उनके घरों के सामने जाकर अदायगी की अपील कर रही है। इस अनोखे तरीके से कई बकायेदारों ने तुरंत कर भरने की इच्छा जताई है ।
यह अभियान आयुक्त एवं प्रशासक विकास ढाकणे के आदेश और अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर के मार्गदर्शन में कर निर्धारक एवं संकलक श्रीमती नीलम कदम, उप कर निर्धारक एवं संकलक सचिन वानखेड़े, मनोज गोकलानी, कर निरीक्षक और अन्य कर्मचारियों द्वारा चलाया जा रहा है।महानगरपालिका ने नागरिकों से अपील की है कि वे 31 दिसंबर 2024 से पहले अपना बकाया संपत्ति कर जमा करें और अनावश्यक शर्मिंदगी या कानूनी कार्रवाई से बचें। यदि तय समय में कर जमा नहीं किया गया, तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।