मुंबई वार्ता/ सतीश सोनी

ठाणे के उल्हासनगर सेंट्रल पुलिस स्टेशन में फोन करने वाले अज्ञात शख्स ने कल्याण रेलवे स्टेशन को उड़ाने के लिए बम लगाए जाने की जानकारी दी थी. रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन की जांच-पड़ताल की लेकिन कहीं भी बम नहीं मिला और यह अफवाह साबित हुई. इसके बाद पुलिस ने उसे अज्ञात कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


पुलिस कांस्टेबल गणेश सरजेराव मोरे कल रात करीब 1 बजे सेंट्रल पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर थे. तभी थाने का फोन बजा. जब मोरे ने फोन उठाया तो दूसरी तरफ से व्यक्ति ने कहा कि, एक शख्स ने कल्याण रेलवे स्टेशन में बम लगाया हैं.


उसने यह भी कहा कि वह कल्याण रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देगा. इसके बाद सेंट्रल पुलिस ने तुरंत इसकी जानकारी कल्याण रेलवे पुलिस को दी. कल्याण रेलवे पुलिस ने तुरंत पूरे रेलवे स्टेशन की घेराबंदी कर दी. सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस को बम नही मिला तो यह फोन कॉल अफवाह साबित हुआ.


इसके तुरंत बाद सेंट्रल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर अवताडे ने वरिष्ठों की सहमति से बम की अफवाह बताने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.