मुंबई वार्ता
मुंबई आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार गोरेगांव पश्चिम के सिद्धार्थ नगर स्थित 31 मंजिला इमारत कल्पतरु रेडियांन्स में दोपहर 12.49 बजे आग लग गई. आग इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी है जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. आग से निकला धुआं पूरी इमरत में फैल गई है. जिससे लोगों को बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. फायरमैन सीढ़ियों के जरिए लोगों को बाहर निकालने में लगे हैं. अधिकारी ने बताया अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.अधिकारी ने कहा इलेक्ट्रिक वायर से आग फैल कर पोडियम, बेसमेंट, पार्किंग तक फैल गई है जिसे काबू करने का काम चल रहा है. मौके पर मुंबई फायर ब्रिगेड के अलावा मनपा स्टाफ, अडानी पावर, पुलिस को भेजा गया है. फायर को कंट्रोल में लाने की कोशिश की जा रही है.