मुंबई वार्ता/राजन बलसाने

● सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान झुलेलाल जी का अवतरण दिवस
■ हिन्दू नव वर्ष पर भव्य रूप से लाल साई की शोभा महायात्रा


उल्हासनगर में हर साल की तरह निकाली गई, 30 मार्च को महायात्रा में बढचढ कर भक्तों ने हिस्सा लिया।


उल्हासनगर जो की एक संतो की नगरी के रूप में अपनी पहचान बना चुका है, में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चेटीचंड के उपलक्ष्य में लालसाई भगवान झुलेलाल जी इष्टदेव की भव्य शोभा यात्रा बड़े ही धूम-धाम से गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी।


30 मार्च की सुबह 10 बजे से उल्हासनगर कैम्प-2 के झुलेलाल मंदिर से कैम्प 5 के चालिया मन्दिर तक लाल साई के महायात्रा निकाली गयी। इस भव्य शोभा यात्रा में भाऊ लीलाराम जी समेत अन्य संत-समागम का आशीर्वाद शहर वासीयो पर फूलों की वर्षा समान बरसा। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन का भी कड़ा बंदोबस्त रहा। शहर के तमाम व्यापारी, समाजसेवी व नेताओं ने भव्य शोभा यात्रा में शिरकत की और लाल साई का आशिर्वाद लिया ।