रवीन्द्र मिश्रा।मुंबई वार्ता

पवई के लियोलैंड सोसायटी में रहने वाला 8 वीं का छात्र 6अक्टूबर को अपने घर से साकीनाका स्थित अंजली होम ट्यूशन क्लासेस में ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था ।जो अभी तक अपने घर नहीं लौटा ।


राहुल गुप्ता नामक यह छात्र नीटी पासपोली के पास की बी एम सी स्कूल में 8वीं में पढ़ाई करता है । पढ़ने में कमजोर होने की वजह से उसके चाचा शिवप्रसाद ने उसका नाम ट्यूशन पढ़ने के लिए लिखवाया था । राहुल के गुम होने की शिकायत गुप्ता परिवार ने पवई पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है ।


राहुल गुप्ता के विषय में जानकारी के लिए 7738285224=पर संपर्क किया जा सकता है ।इस मामले की जांच पवई पुलिस स्टेशन की पुलिस उप निरीक्षक सविता माने मैडम कर रही है ।


