श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

वी पी मार्ग पुलिस थाने के अंतर्गत चोरों ने एक कार्यालय का ताला तोड़कर करीब ढाई करोड़ के सोने की चोरी की थी. पुलिस की मुस्तैदी के कारण एक सप्ताह के अंदर ही चोरी के माल समेत चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बात की जानकारी जोन-2 के पुलिस उपायुक्त मोहित गर्ग ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.
वी पी मार्ग पुलिस थाने के अंतर्गत किशोरी मल चौहान के कार्यालय का ताला 17 दिसम्बर की रात को तोड़ा गया था. ताला तोड़कर कार्यालय में घुसे चोर ने 25 हजार रुपये नगद और एक एक किलो के तीन सोने के बिस्किट चुरा लिया था. मामले की शिकायत 18 दिसम्बर को दर्ज की गई थी. खबरियों और तकनीकी का उपयोग कर पुलिस ने महज पांच दिन में आरोपी चंद्रभान पटेल को चोरी हुए 3 किलो सोने समेत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दक्षिण प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अभिनय देशमुख, पुलिस उपायुक्त मोहित गर्ग, सहायक पुलिस आयुक्त ज्ञानेश्वर वाघ के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई वी पी मार्ग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जगदीश कुलकर्णी की टीम ने की है.