मुंबई वार्ता/ मनिषा गुरव

चेंबूर पुलिस ने बलात्कार के आरोप मे दो माह से फरार आरोपी बलराज शार्दुल सिंह को आखिरकार उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है . बलात्कार की घटना को अंजाम देने के बाद बलराज शार्दुल सिंह उत्तर प्रदेश के मोहनपुर अमरिया गांव मे छिपकर रह रहा था.


चेंबूर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑक्टोंबर में बलात्कार की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बलराज शार्दुल सिंह फरार हो गया था . पुलिस ने उसे तलाश करने की काफी कोशिश की लेकिन असफल रही.
बलराज शार्दुल सिंह राजस्थान, उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश में घूम रहा था और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था . लिहाजा पुलिस को उसे ढूंढने मे काफी दिक्कतें आ रही थी .
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महेश पाटील और पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवळे के मार्गदर्शन मे चेंबूर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बाळासाहेब पवार की टीमने आखिरकार बलराज शार्दुल सिंह को ढूंढ निकाला . बलराज शार्दुल सिंह को बचाने के लिए स्थानीय लोग तथा आरोपी के रिश्तेदारों ने पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन चेंबूर पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की मद्दत से आरोपी बलराज शार्दुल सिंह को गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमांड पर मुंबई लाया है. चेंबूर पुलिस मामले की जांच कर रही है.