रवीन्द्र मिश्रा/मुंबई वार्ता

श्री बृजमंडल मुंबई द्वारा गिरगांव चौपाटी स्थित बृजमंडल हाल में आयोजित कार्यक्रम “बृजमंडल का रंगारंग महोत्सव” में उपस्थित लोगों ने दिल खोलकर कर का आनंद उठाया ।
संस्था के ट्रस्टी कानबिहारी अग्रवाल ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष एवं ट्रस्टी सुरेशचंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था । कार्यक्रम का शुभारंभ अवधेश गोस्वामी के मधुर भजनों से किया गया । कार्यक्रम की व्यवस्था का भार संस्था के सचिव प्रदीप लाडीवाल, विवेक अग्रवाल तथा संदीप अग्रवाल पर सौंपा गया था । खान पान की व्यवस्था अनिल आर अग्रवाल, बृज किशोर अग्रवाल, अनिल पी अग्रवाल, राजेश मित्तल तथा अन्य सदस्य देख रहे थे।
इस कार्यक्रम में महिला समिति का भी भरपूर सहयोग मिला ।इस आयोजन में आशा अग्रवाल, नीना अग्रवाल, अनीता अग्रवाल रुपाली गुप्ता की महिला टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई । कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बृजमंडल के सभी सदस्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की ।
उपस्थित लोगों का कहना था कि कार्यक्रम के माध्यम से संस्था ने एकता की भावना को मजबूत करने तथा समुदाय के सदस्यों को एक साथ लाने का जो प्रयास किया है वह प्रशंसनीय है ।