● जेल के बाहर हंगामा, पुलिस ने समर्थकों को लिया हिरासत में.
सतीश सोनी/मुंबई वार्ता
कल्याण की आधारवाडी जेल से गुरुवार को रिहा हुए कुख्यात अपराधी सुजित पाटील उर्फ तात्या की रिहाई पर उसके समर्थकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। तात्या पर भिवंडी में हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सुजीत पिछले कुछ महीनों से न्यायिक हिरासत में आधारवाडी जेल में बंद था।जैसे ही उसे जमानत पर रिहा किया गया, बड़ी संख्या में उसके समर्थक जेल के बाहर इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करते हुए माहौल को अस्थिर करने का प्रयास किया। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और भीड़ को तितर-बितर कर दिया।
पुलिस ने हंगामा करने वाले करीब 10 से 15 समर्थकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।इतना ही नहीं, जमानत पर रिहा होते ही सुजित पाटील उर्फ तात्या को भी खड़कपाड़ा पुलिस ने एक अन्य मामले में पूछताछ के लिए ताबे में लिया है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि कानून और व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।