भिवंडी/ मुंबई वार्ता संवाददाता

भिवंडी पश्चिम के विधायक महेश चौघुले द्वारा 15 दिन में यातायात जाम की समस्या का हल न निकलने पर जनता के साथ आंदोलन की चेतावनी के बाद ठाणे आरटीओ विभाग हरकत में आ गया है। जिसके बाद ठाणे प्रादेशिक परिवहन विभाग के अधिकारी शहर के अलग अलग ठिकानों पर वाहनों की जांचकर बिना कागजात शहर में दौड़ रहे 25 रिक्शों को जप्त कर लिया है।जिसके बाद अन्य वाहन मालिकों में न सिर्फ दहशत फैल गया है,बल्कि अवैध वाहनों पर कार्रवाई की आस जग गई है।


भिवंडी शहर व आस पास के क्षेत्रों में इन दिनों यातायात जाम की समस्या ने विकट रूप धारण कर लिया है।हर छोटी बड़ी सड़को पर हमेशा यातायात जाम लगा रहता है।जिसके कारण 10 मिनट की दूरी तय करने में घंटों का समय लगता है।यातायात जाम की समस्या को हल करने की मांग महाराष्ट्र प्राणी कल्याण कायदा सनियंत्रण समिति के उप समिति के अध्यक्ष व समाजसेवक अशोक जैन ने ठाणे पुलिस आयुक्त आसुतोष डुमरे से की थी। आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यातायात विभाग के डीसीपी से इस मामले में एक बैठक का आयोजन कर समस्या का समाधान निकलने का निर्देश दिया था।जिसके बाद यातायात विभाग के पुलिस पंकज शिरसाड की उपस्थिति में गुरुवार 26 दिसंबर को यातायात विभाग के सहायक आयुक्त शरद ओहोल के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन विधायक महेश चौघुले की अध्यक्षता में किया गया। जहां पर नदी नाके से अंजुरफाटा , कल्याण नाका से साईंबाबा और धमानकर नाका से आनंद दीघे चौक , मंडई से वंज़ारपट्टी नाका तक यातायात समस्या को प्राधान्यता देकर उसे सुलझाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में जिस रिक्शा चलाने के लिए पासिंग ख़त्म हो चुका है उसको ध्वस्त करने का निर्णय हुआ है।साथ ही बैठक के बाद यातायात के मामले में कोई सुधार नहीं हुआ तो 15 जनवरी को जनता के साथ आंदोलन करने की चेतावनी विधायक महेश चौघुले ने दी थी। जिसके बाद ठाणे आरटीओ विभाग एक्शन मोड में आ गया है।
शनिवार को ठाणे क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अधिकारी भिवंडी पहुंचे और जकात नाका, तीनबत्ती, बंजारपट्टी नाका और एस टी स्टैंड पर शहर में चलने वाले रिक्शों की गहन जांच की।इस दौरान शहर में चल रहे 25 रिक्शा बिना दस्तावेज के पाए गए,जिन्हे जप्त कर एस टी स्टैंड के मरम्मत विभाग के परिसर में रखा गया है।जिसे भंगार में बेचा जाएगा।इस प्रकार की जानकारी शहर यातायात विभाग के सीनियर पीआई सुधाकर खोत ने दी है।उन्होंने बताया कि शहर में चल रहे अवैध रिक्शों की धरपकड़ आगे भी जारी रहेगी।जिसे लेकर रिक्शा चालक मालक में भय पसर गया है।