श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

महावीर स्वामी जयंती के अवसर पर 10 अप्रैल को गोरेगाँव, गोकुलधाम स्थित निवारा हक वेल्फेयर सेंटर में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है।
नानावटी मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, 1008 चंद्रप्रभ दिगंबर जैन चैत्यालय ट्रस्ट और लच्छीराम जैन फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में आगामी 10 अप्रैल को मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है।


इस कैम्प का आयोजन सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक किया गया है।मेडिकल कैम्प के दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर चेक,ECG, दांतों के चेकअप के साथ ही मुफ्त मेडिकल सलाह भी दी जाएगी।
मेडिकल कैम्प के दौरान डॉक्टर सुष्मिता कुमारी, डॉक्टर प्राची सरावगी, डॉक्टर भाग्यश्री जयपूरिया, डॉक्टर आकाश सरावगी, डॉक्टर अशोक टावरी एवं डॉक्टर सुभाष चोरडीया लोगों की सेवा में उपस्थित रहेंगे।इस मुफ्त मेडिकल कैम्प के दौरान जरूरतमंदो को मुफ्त चश्मा भी दिया जाएगा।


