सतीश सोनी/मुंबई

मीरा भायंदर की क्राइम ब्रांच यूनिट 3 ने विरार के एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जो मोबाइल टावर के सर्वर रूम से बैटरियां चुराकर बेच रहा था. इस मामले में कुल 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इनमे से 5 आरोपी टेलीकॉम कंपनी के ही कर्मचारी हैं .
इस गिरफ्तारी से क्राइम ब्रांच टीम ने 6 अन्य अपराधों को सुलझाने में सफलता पाई है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजित आनंत मानकर (उम्र 32 वर्ष ), संतकुमार बिकारी राजभर (उम्र 41वर्ष ), आकाश कर्मराज पांडे (उम्र 29 वर्ष ),नवनाथ भगवान उत्तेकर (उम्र 32 वर्ष ),अजय अनंत घाडी (उम्र 24 वर्ष), सुदिप लक्षीराम राजभर (उम्र 30 वर्ष ),बुल्लु बिकारी राजभर (उम्र 37 वर्ष ),रमेश सूरत सिंह (उम्र 37 वर्ष ),रमेश सूरत सिंह ( उम्र 36 वर्ष ) है.