उल्हासनगर /मुंबई वार्ता/राजन बलसाने

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को उल्हासनगर में राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।


विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कोली के मार्गदर्शन में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन ओ.टी. चौक, उल्हासनगर-4 में किया गया, जिसमें 400 से अधिक नागरिक, विद्यार्थी, पुलिस अधिकारी व स्वयंसेवक शामिल हुए।


इसी अवसर पर भाजपा उल्हासनगर जिला की ओर से “एकता दौड़” का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व आमदार कुमार आयलानी और भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वाधरिया ने किया। इस दौरान “जय सरदार पटेल” और “एक भारत, अखंड भारत” के नारे गूंजे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहे।


