राष्ट्रीय परशुराम सेना की हुई कार्यकारणी की वार्षिक बैठक.संघठन को मजबूत करने का लिया संकल्प.

Date:

मुंबई वार्ता/ हरीशचंद्र पाठक

ब्राम्हण समाज के हित में कार्य कर रही ‘राष्ट्रीय परशुराम सेना’ की वार्षिक कार्यकारणी बैठक दिवा में सम्पन्न हुई। इस बैठक में मुलुंड, भांडुप, बोरीवली,नालासोपारा, पनवेल, दिवा,कल्याण सहित पूरे मुंबई से पदाधिकारियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर महाराष्ट्र अध्यक्ष सचिन चौबे ने कहा, “संगठन को हमें और मजबूत बनाने की लिए जमीनी स्तर पर और तेजी से कार्य करना होगा, जिसके लिए हम सब तैयार हैं । “

सेना के राष्ट्रीय सचिव अविनाश दिनेश पांडेय ने कहा कि, “विप्र समाज के सुख में भले न पहुँचे लेकिन दुख में सबसे पहले पहुँचने का प्रयास करना होगा। समय आ गया है कि निर्बल,वंचित, पिछड़े ब्राम्हणों के हित के लिए हम और जमीनी स्तर पर जुड़कर ब्राह्मणों को भी आरक्षण देने के लिए सरकार से मांग करें। साथ ही हर कार्यकर्ता अन्य समाज का सन्मान करते हुए अपने आसपास के सभी ब्राम्हण को सेना से जोड़ने का प्रयास करें।”

इसी कड़ी में सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने किस तरह से संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ने उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के हित के लिए कार्य किया उसकी जानकारी देते हुए कहा,” इसी तरह मुंबई में भी हम सब लगातार समाज के लिए मजबूती से कार्य करेंगे।”

सेना के राष्ट्रीय संयोजक संजय शर्मा ने कहा कि, “हमें समाज के उत्थान के लिए ध्यान रखना होगा की ब्राह्मण समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति तक हम पहुंचकर हर संभव मदद करें। “

इस अवसर पर संतोष शुक्ला, बालमुकुंद शुक्ला, अधिवक्ता नेहा मिश्रा,निशा दुबे, कृष्णकांत शुक्ला,आशीष पांडेय,मुन्ना मिश्रा सहित आदि गणमान्यों ने अपने-अपने विचार रखे और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लेकर आधुनिक तरीके से विप्र समाज को राष्ट्रीय परशुराम सेना से जोड़ने की बात कही। अविनाश पांडेय ने सबका आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

डोंबिवली के होटल में युवक की हत्या।

मुंबई वार्ता/सतीश सोनी डोंबिवली के एक होटल में धक्का...

मुंबई में तापमान में गिरावट; शीत लहर, उत्तरी हवाओं का असर।

मुंबई वार्ता/सतीश सोनी उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं...

वसई में आरोपी पुलिस हिरासत से फरार फिर गिरफ्तार।

मुंबई वार्ता/सतीश सोनी अदालत पेशी के लिए ले जाते...

मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का हुआ निधन।

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल...