राजेश विक्रांत/मुंबई वार्ता

मेयर हॉल, अंधेरी में आयोजित रेडियो अड्डा बिज़नेस अवार्ड 2025 में मनोरंजन, मीडिया और प्रशासनिक जगत की कई हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आई बिजनेस इंस्टीट्यूट, ग्रेटर नोएडा के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुजीत रॉय उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में अभिनेता विश्वजीत सोनी (भाभीजी घर पर हैं), अभिनेत्री फलक नाज़ (बिग बॉस फेम), प्रसिद्ध वॉइस आर्टिस्ट सोनल कौशल, एनी शाह तथा, पारुल भटनागर, लोकप्रिय आरजे रंगीली रुचि, आरजे करम और आरजे देवांगना, वॉइस एक्टर एवं कोच विश्वास कपूर, एआईएए शिमला की वाइस प्रेसिडेंट रेखा गौर, लेखक दुर्गेश सिंह और लोकप्रिय कलमकार हीरेन्द्र झा, कॉमेडियन व अभिनेता राजीव निगम, अभिनेत्री सांचिता बनर्जी, एंकर अनुपमा सिंह, अभिनेता रुहान सपरू तथा अभिनेत्री सिमरन कौर सूरी को भी सम्मानित किया गया।


इसके अलावा गीतकार डॉ. सागर, अनुपमा बिग बॉस की आवाज वॉइस एक्टर विजय विक्रम सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रेडियो अड्डा के सर्वेसर्वा आरजे दिलीप सिंह ने कहा कि“रेडियो और वॉइसिंग इंडस्ट्री को उद्योग जगत से जोड़ना समय की आवश्यकता है। व्यवसाय की सफलता के लिए ‘आवाज़’ एक अनिवार्य तत्व है।”एआई के प्रभाव पर उन्होंने कहा- “कृत्रिम बुद्धिमत्ता ने वॉइसिंग इंडस्ट्री को गति और सुविधा दी है, लेकिन असली भावनाएँ और जुड़ाव केवल मानवीय आवाज़ ही दे सकती है। आने वाला समय AI और इंसानी आवाज़ के सहयोग का युग होगा।
रेडियो अड्डा बिजनेस लीडरशिप और इंडियन वॉइस पिटारा अवार्ड के बारे में मुख्य अतिथि श्री रॉय ने कहा “रेडियो अड्डा का यह दूसरा अवार्ड है और मैं दोनों बार सम्मिलित हुआ हूं। मुझे खुशी हुई कि युवाओं को आवाज की दुनिया से जोड़ने का एक सफल प्रयास रहा है। शिक्षा, मनोरंजन और उद्योग जगत को एक मंच पर लाने की यह मुहिम बहुत ही काबिल-ए-तारीफ है।”


