सतीश सोनी/ मुंबई वार्ता
लातूर के वलांडी मे एक के बाद एक छह दुकानो मे भीषण आग लगने से करीब 50 से 60 लाख रुपए का सामान जल गया. भीषण आग को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. आसपास के घरों दुकानों में नजर रखी जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लातूर के वलांडी इलाके में एक फर्निचर प्लाऊड सामान की दुकान में शॉट सर्किट से भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आसपास की छह दुकानो मे भीषण आग लग गई. अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. सूचना मिलने पर, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने कई घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से छह दुकानो का सारा सामान जलकर राख हो गया है .