रवीन्द्र मिश्रा । मुंबई वार्ता

काशीमीरा हायवे काशीमीरा मेट्रो स्टेशन के सामने स्थापित संकटमोचन हनुमान मंदिर में हर शनिवार की तरह इस शनिवार को भी हनुमान जी का बृहत भंडारा संपन्न हुआ ।


मंदिर के ट्रस्टी डॉ राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि आज का यह भंडारा मंदिर का 135 वां भंडारा था ।आज के भंडारे में भक्तों को खीर,पुरी तथा छोले केला तथा बूंदी प्रसाद का वितरण किया गया ।


सुबह 10बजे से संपन्न हुआ यह भंडारा दोपहर एक बजे तक चला । जहां सैकड़ों भगवान भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ उठाया ।


