मुंबई वार्ता संवाददाता

हाल ही में मराठी भाषा को अभिजात्य दर्जा मिला है। मराठी संगीत नाट्य संगीत भी अभिजात्य है। कला और संगीत की अपनी इस परंपरा को नये स्वरूप में नयी पीढ़ी तक पहुंचाना जरूरी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि फिल्म संगीत मनापामन हमारी आभिजात्य मराठी कला और संगीत को रिइनवेंट कर रही है।संगीत मानापमान फिल्म का ट्रेलर लाँच मुख्यमंत्री फडणवीस की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इसी अवसर पर वे बोल रहे थे।
इस समारोह में ज्येष्ठ अभिनेत्री निवेदिता सराफ, अभिनेता तथा फिल्म निर्देशक सुबोध भावे, अभिनेता सुमीत राघवन, अभिनेत्री वैदेही परशुरामी, अमृता खानविलकर, जिओ स्टुडिओज की ज्योति देशपांडे, सुनील फडतरे, निखिल साने, फिल्म के संगीतकार शंकर, एहसान, लॉय के अतिरिक्त फिल्म के कलाकार और अन्य मान्यवर उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि संगीत मानापमान नाटक पिछले 113 साल से मराठी मन को मोह रहा है। इस फिल्म के माध्यम से इस महाकाव्य को नये स्वरूप में देखना सुखद है।
उन्होंने इस प्रयास के लिए फिल्म की टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस फिल्म के माध्यम से संगीत नाटकों के नाट्यपद का सौंदर्य नयी पीढ़ी तक पहुंचेगा।मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि आने वाले समय में मराठी कला और कलाकारों को योग्य मंच मिले, इसके लिए सरकार के माध्यम से काम किया जायेगा। मराठी सिनेमा को अच्छा प्लेटफाॅर्म मिले, इसके लिए सभी के द्वारा मिलकर प्रयास किये जाने की अपील मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर की।
इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक सुबोध भावे और निर्माता ज्योति देशपांडे ने अपना मनोगत व्यक्त किया। शंकर महादेवन, बेला शेंडे आर्या आंबेकर ने फिल्म के गाने प्रस्तुत किये।