कल्याण/ मुंबई वार्ता

कल्याण की संस्था “सृजन” के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का दिव्य और भव्य आयोजन 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक दुर्गा माता मंदिर परिसर, कोलसे वाड़ी, कल्याण (पूर्व) में होने जा रहा है । ‘सृजन’ के कोषाध्यक्ष विरेंद्र उपाध्याय ने दी है।


वीरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि इस आयोजन में व्यास पीठ पर प्रसिद्ध कथाकार विष्णु आचार्य स्वामी श्री अप्रमेय प्रपन्नाचार्य जी महाराज उपस्थित रहेंगे. जिनके श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा की अमृत धारा प्रवाहित होगी और कृष्ण भक्त उसका श्रवण कर अपना जीवन सार्थक कर सकेंगे।