सैकड़ों दिव्यांगों को दिखाई ‘छावा’ फिल्म.

Date:

● युवाओं को इतिहास से प्रेरणा देने की पहल

वरिष्ठ संवाददता/ मुंबई वार्ता

भारत मर्चंट्स चेंबर के ट्रस्टी तथा समाजसेवी राजीव सिंघल के संयोजन में सैकड़ों दिव्यांगों को छावा फिल्म दिखाई गई।

स्नेह ज्योत दिव्यांग प्रतिष्ठान के सहयोग से बोरीवली पश्चिम के गोराई स्थित मॅक्सस मॉल सिनेमा हॉल में चर्चित फिल्म देखने के लिए दिव्यांगों के लिए विशेष शो रखा गया। फिल्म के दौरान जय भवानी, जय शिवाजी तथा भारत माता की जय के नारे कई बार गूंजे।

छत्रपति शिवाजी महाराज के यशस्वी पुत्र संभाजी महाराज की जीवनी पर बनी फिल्म छावा से वर्तमान युवा पीढ़ी को परिचित कराने तथा उससे प्रेरणा लेने के लिए इसका आयोजन किया गया। राजीव सिंघल के अनुसार जब भी राष्ट्रहित को दर्शाने वाली फ़िल्में बनती हैं लोगों का बड़ा वर्ग उन्हें देखने के लिए अपने खर्च पर सिनेमा हॉल जाता है लेकिन समाज में कुछ ऐसे भी वर्ग होते हैं जो आर्थिक संकोच के चलते इन फिल्मों को नहीं देख पाते। इसको ध्यान में रखते हुए हमने व मोनिश बच्चू की टीम ने स्नेह ज्योत दिव्यांग प्रतिष्ठान की सुधा वाघ, बृजमोहन लाड़ीवाल, नीता चौहान, अनिल वाघ व अन्य के साथ मिलकर इस विशेष शो का आयोजन किया।

इस अवसर स्थानीय पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रदीप काले, विजय अढ़ाव ने दिव्यांगों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय सिंघानिया, निलेश वैश्य ने भी योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

टूट सकता है महाराष्ट्र में NDA गठबंधन !

● पूर्व महाराष्ट्र कॉंग्रेस अध्यक्ष नाना पटोल के...

लेबर एसोसिएशन का चुनाव तुरंत हो जाना चाहिए:- सेंचुरी रेयॉन वर्कर्स यूनियन की मांग

राजन बलसाने/मुंबई वार्ता सेंचुरी रेयॉन वर्कर्स यूनियन ने...