श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता


16 जनवरी सुबह 2 बजे फिल्म स्टार सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को पुलिस ने ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है. शरीफुल बांग्लादेशी नागरिक है.
सैफ अली खान पर हुए हमले के संबंध में पुलिस ने बांद्रा पुलिस थाने में FIR क्रमांक 84/2025 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश कर रही थी. शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ठाणे, हीरानंदानी के पास एक लेबर कैम्प में छिपा हुआ है. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी शरीफुल को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान मालूम हुआ कि आरोपी शरीफुल बांग्लादेश के जिला झलोकाठी का निवासी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ज्ञात हो कि 16 जनवरी को तड़के 2 बजे सैफ अली खान के घर में ही आरोपी शरीफुल ने सैफ पर जानलेवा हमला किया था. सैफ को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां ऑपरेशन के बाद उनकी हालत ठीक बताई जा रही है.


