● घर में अकेली पाकर 40 वर्षीय व्यक्ति ने किया 10 वर्षीय नाबालिग के साथ छेड़छाड़
● बलात्कार व पोस्को एक्ट के तहत केस दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस .
मुंबई वार्ता संवाददाता। भिवंडी

भिवंडी में मानवता को तार तार करने वाली दो वारदात प्रकाश में आई है।26 वर्षीय प्रेमी ने शादी करने का लालच देकर 24 वर्षीय युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया।एक अन्य घटना के अंतर्गत 40 वर्षीय व्यक्ति ने घर में अकेली पाकर एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ छेड़छाड़ की।दोनो ही मामलों में पुलिस ने बलात्कार व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्जकर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार भिवंडी शहर में रहने वाली 24 वर्षीय युवती और 26 वर्षीय युवक की एक दूसरे से पहचान थी।जो बाद में दोस्ती में बदल गई। इसके बाद युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। इस बीच जब पीड़िता ने उस पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया।जिसके बाद युवती को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है और उसने 6 मार्च को भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी सारी आपबीती पुलिस को सुनाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धोखेबाज प्रेमी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(1) के तहत मामला दर्ज किया है।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कृष्णदेव खराडे ने बताया कि जांच के बाद मामले को भिवंडी तालुका के गणेशपुरी पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया है और आरोपी की तलाश शुरू है।
● अश्लील वीडियो दिखाकर नाबालिग से छेड़छाड़
शांतिनगर पुलिस स्टेशन के पीएसआई नंदकिशोर काटे ने बताया कि स्थानीय रामनगर इलाके में रहने वाला एक परिवार अपने रिश्तेदार को शहर से बाहर छोड़ने के लिए गया हुआ था तथा अपने एक 40 वर्षीय दोस्त के भरोसे 10 वर्षीय लड़की को छोड़ा था। घर में अकेली पाकर उक्त व्यक्ति ने अपने मोबाइल से बच्ची को अश्लील फोटो व वीडियो दिखाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर उसका विनय भंग किया।शांतिनगर पुलिस ने पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर उसके ही पहचान वाले 40 वर्षीय व्यक्ति पर बीएनएस सहित पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।