मुंबई (सं. भा.) : दिंडोशी में रहनेवाले 73 वर्षीय रिटायर व्यक्ति को एक नकली पुलिस ने ठग लिया। शिकायतकर्ता बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि 31 अगस्त को जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए नागरी निवारा इलाके गया था, बाइक सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे कहा कि वह पुलिस अधिकारी है। उस व्यक्ति ने कहा कि वह गहने पहनकर आगे घूमने नहीं जाएं, वहां मारपीट हुई है। उसी समय एक अन्य व्यक्ति भी वहां से गुजरा। नकली पुलिसकर्मी ने उसे भी आगे न जाने की सलाह दी। बाइक सवार ने दोनों लोगों से अपने गहनों को एक रुमाल में लपेटकर कर रखने की सलाह दी। दूसरे राहगीर ने झट से अपना गहना निकाल कर एक रुमाल में लपेटकर उस नकली पुलिसकर्मी के हवाले कर दिया। उसकी देखा-देखी बुजुर्ग ने भी एक कपड़े की थैली में करीब 1 लाख 30 हजार रुपये की अंगूठी और सोने की चेन लपेटकर उसे दे दिया। बड़ी ही सफाई से उस बाइक सवार ने थैली से गहने निकाल लिए और 10 मिनट बाद बुजुर्ग को वह थैली वापस कर दी। जब तक बुजुर्ग थैली चेक कर पाता, नकली पुलिसकर्मी और दूसरा आदमी वहां से फरार हो गए।
नकली पुलिस के ठगी का शिकार बने बुजुर्ग
Date:


