मुंबई (सं. भा.) : भाजपा विधायक राजहंस सिंह ने रविवार को दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र स्थित 4 वार्डों में विधायक निधि से बनने वाले गटर, नालों की साफ- सफाई, लादीकरण और समाज मंदिर के मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने वार्ड क्रमांक-43 स्थित भिखू मुल्ला चाल, कॉकडी पाडा में सात सीटों वाले सार्वजनिक शौचालय का मरम्मत व रास्तों पर लादीकरण के कार्यों तथा वार्ड क्रमांक-44 स्थित रामलीला मैदान, जावेरी चाल, मकबूल चाल, नूरा हाजी चाल, इब्राहिम बोरा शेख चाल, अमन एकता वेल्फेयर सोसायटी, मोहम्मद तास्कन चाल, सिया मस्जिद चाल में गटर-नालों की साफ-सफाई तथा आने-जाने के लिए जीर्णशीर्ण हुए रास्तों पर लादीकरण के कार्यों का शुभारंभ किया। श्री सिंह ने बताया कि मरम्मत कार्य के लिए फंड जारी कर दिया गया है। आशा है ये कार्य बहुत जल्द पूरे हो जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक ज्ञानमूर्ति शर्मा, पूर्व नगरसेविका संगीता शर्मा और स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष राजन सिंह सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।
विधायक राजहंस सिंह ने दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र में किया विकास कार्यों का शुभारंभ
Date: