- मनपा आर/दक्षिण ने की दिखावे की कार्रवाई
मुंबई (सं. भा.)। कांदिवली पश्चिम, चारकोप गांव के लक्ष्मीनगर के डिंगेश्वर मंदिर के पास खुली जमीनों पर किए जा रहे अवैध नर्मिाणों को लेकर कांट्रेक्टरों और मनपा/आर दक्षिण विभाग के इंजीनियरों के बिच ठन गई है। हमजोली और हमसाया बन कर गलबहियां करने वाले मनपा इंजीनियरों और कांट्रक्टरों के बीच जो ठना-ठनी हुई है, इसके पीछे कारण बना है मुंहमांगी रकम न मिलना।
भु-माफियाओं और कांट्रक्टरों को संरक्षण देने वाले मनपा आर/दक्षिण के बिल्डिंग एंड फैक्ट्री डिपार्टमेंट के इंजीनियरों द्वारा मिले संरक्षण के कारण ही डिंगेश्वर मंदिर के पास खुली पड़ी जमीन पर सैकड़ो की संख्या में अवैध चाली और झोपड़े कांट्रक्टरों द्वारा बना दिए गए हैं।
कोरा केंद्र, कलेक्टर और गोचरन के लिए आरक्षित जमीन पर कांट्रक्टरों द्वारा मनपा आर/दक्षिण विभाग के इंजीनियरों के संरक्षण के बल पर वहां बड़े-बड़े अवैध निर्माण कर दिए गए। उस दौरान कांट्रक्टरों ने इन इंजीनियरों की जेबे खुब गरम की। इन लोगों की मिली भगत की खबरे संगठन भारत अखबार समय समय छाप कर इनकी काली करतूतों को उजागर करता रहा है।
सूत्र बताते हैं कि इस बार कांट्रक्टरों ने मुहमांगी रकम इंजीनियरों को नही दी। रकम नहीं मिलने के कारण इंजीनियरों ने कांट्रक्टरों को डराने के उद्देश्य से उनके द्वारा बनाए गए अवैध निर्माण के खिलाफ दिखावे की कार्रवाई की है। यह दिखावे की कार्रवाई चर्चा का विषय बना हुआ है।