- मां-बाप ने बेटों पर लगाया मारपीट का आरोप
मुंबई (सं. भा.) : मालाड इलाके में एक बुजुर्ग दंपती ने अपने दो बेटों के खिलाफ मारपीट, भरण-पोषण न देने और कल्याण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कराया है। दोनों बेटों में छोटा बेटा दिव्यांग है। बुजुर्ग दंपती ने पुलिस को बताया कि उनके दोनों बेटे फ्लैट अपने नाम करवाने के लिए उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करते हैं। दंपती के पास मालाड वेस्ट में एक फ्लैट है, जहां वे अपने दो बेटों के साथ रहते थे। बुजुर्ग को दो बेटियां भी हैं, जो शादीशुदा हैं।
बड़ा बेटा और बहू 2015 में घर छोड़कर दूसरी जगह रहने चले गए थे। लेकिन बीच-बीच में मां-बाप के घर आकर दबाव बनाता था कि उनका असली उत्तराधिकारी वहीं है, क्योकि छोटा लड़का नेत्रहीन और अविवाहित है। बुजुर्ग दंपती ने साफ कह दिया था कि जब तक दोनों जिंदा है, प्रॉपर्टी किसी को नहीं देगे। उनके नहीं रहने पर फ्लैट दोनों के नाम से हो जाएगा। लेकिन दोनों बेटे इस बात को समझने के लिए तैयार नहीं हुए। आपसी सुलह कराने के लिए बुजुर्ग ने दोनों बेटियों को बुलाया, लेकिन बेटे किसी का सुनने को तैयार नहीं हुए। दोनों ने मां-बाप को धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। तब एक बेटी मां-बाप को अपने घर ले गई। उधर बेटों के दुर्व्यवहार से तंग आकर बुजुर्ग दंपती ने मामला दर्ज करा दिया है।