एसटी कर्मचारियों को 6,000 रुपये की दिवाली भेंट– उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे।

Date:

■ वेतनवृद्धि के अंतर की किश्त वेतन के साथ,12,500 रुपये दिवाली अग्रिम के रूप में दिए जाएंगे.

मुंबई वार्ता संवाददाता

महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल (एसटी) के 85 हजार अधिकारी और कर्मचारियों को दिवाली के अवसर पर 6,000 रुपये सानुग्रह अनुदान (एक्स-ग्रेशिया) के रूप में देने का निर्णय उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषित किया। इसके साथ ही सरकार ने वेतनवृद्धि के अंतर का भुगतान वेतन के साथ करने के लिए प्रति माह 65 करोड़ रुपये देने तथा पात्र कर्मचारियों को 12,500 रुपये दिवाली अग्रिम के रूप में देने का निर्णय भी लिया है। यह घोषणा सह्याद्री अतिथि गृह में आयोजित एसटी की कर्मचारी संघटनाओं और क्रियान्वयन समिति की बैठक में की गई।

बैठक में परिवहन मंत्री तथा एसटी महामंडल के अध्यक्ष प्रताप सरनाईक, उपमुख्यमंत्री के प्रधान सचिव नवीन सोना, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश गुप्ता, परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय सेठी, एस.टी. महामंडल के प्रबंध निदेशक डॉ. माधव कुसेंकर, सह सचिव राजेंद्र होळकर तथा विभिन्न कर्मचारी संघटनाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, राज्य में अतिवृष्टि के कारण कठिन परिस्थिति उत्पन्न हुई है। सरकार हमारे किसान भाइयों के साथ मजबूती से खड़ी है। इसी तरह एसटी कर्मचारियों की दिवाली भी खुशहाल होनी चाहिए, इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है। एसटी को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना आवश्यक है। एस.टी. महामंडल की आय बढ़ाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं, जिनमें निजी-सरकारी सहभागिता (Public-Private Partnership) के आधार पर एसटी की भूमि का विकास किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को दिवाली भेंट के रूप में 6,000 रुपये देने के लिए सरकार ने 51 करोड़ रुपये अनुदान मंजूर किया है। इसके अलावा वर्ष 2020 से 2024 के बीच की वेतनवृद्धि के अंतर की राशि कर्मचारियों को हर माह वेतन के साथ दी जाएगी, जिसके लिए 65 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।

परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि जो कर्मचारी त्योहार अग्रिम (फेस्टिवल एडवांस) लेना चाहते हैं, उन्हें पूर्व की भांति 12,500 रुपये अग्रिम के रूप में दिए जाएंगे। इस उद्देश्य के लिए एसटी महामंडल ने सरकार से 54 करोड़ रुपये की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

सेंट्रल रेल्वे के मोटरमैनो ने किया अचानक हड़ताल, स्टेशनो पर लगी यात्रियों की भीड़।

मुंबई वार्ता/सतीश सोनी सेंट्रल रेलवे के मोटरमैनों ने पद...

आशीर्वाद के संस्थापक डॉ उमाकान्त बाजपेयी नहीं रहे।

मुंबई वार्ता/राजेश विक्रांत मुंबई महानगर में राजभाषा हिंदी के...