
भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान घोटालों का रिकॉर्ड,
40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार.
जनता कांग्रेस महाराष्ट्र की पीठ में छुरा घोंपने वाली भाजपा को सबक सिखाकर मावीआ सरकार लाएगी.
महाविकास अघाड़ी का महाराष्ट्र को फिर से देश में नंबर वन बनाने का संकल्प




मुंबई, वार्ता
भ्रष्ट भाजपा सरकार के समय में बड़े प्रोजेक्ट गुजरात के ठेकेदारों को दिए गए. टाटा एयरबस, वेदांता फॉक्सकॉन डायमंड इंडस्ट्री, बल्क ड्रग्स पार्क जैसे बड़े प्रोजेक्ट गुजरात भेजे गए और यहां की नौकरियां छीन ली गईं. भाजपा गठबंधन सरकार ने महाराष्ट्र की परियोजनाएं और नौकरियां गुजरात में देकर और गुजरात से महाराष्ट्र में बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं लाकर युवाओं को बर्बाद करने का पाप किया है.शिंदे-फडणवीस-अजित पवार सरकार महाराष्ट्र के लिए नहीं बल्कि गुजरात के लिए काम कर रही है. कांग्रेस कार्य समिति के एक सदस्य और विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर महाराष्ट्र के वरिष्ठ पर्यवेक्षक ने महाराष्ट्र के लोगों से ऐसी पार्टी को चुनने की अपील की जो महाराष्ट्र के लिए काम करे. दादर स्थित तिलक भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. नासिर हुसैन ने उक्त बातें कहीं.


उन्होंने कहा कि बीजेपी गठबंधन सरकार भ्रष्ट और घोटालेबाज सरकार है. 40 फीसदी कमीशन के साथ इस सरकार ने घोटालों के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं. इस सरकार ने 10000 करोड़ का जलयुक्त शिवार घोटाला, 8000 करोड़ का एम्बुलेंस घोटाला, 6000 करोड़ का मुंबई रोड घोटाला जैसे कई घोटाले किए हैं. चुनावी बांड के जरिए बीजेपी को भारी चंदा देने वाली कंपनियों को महाराष्ट्र में बड़े प्रोजेक्टों का काम दिया है. बीजेपी को इस बात का जवाब देना होगा कि जिन लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, उन्हें पार्टी में कैसे लिया. अजित पवार, रवींद्र वायकर, अशोक चव्हाण पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और अब वे इस पर बात तक नहीं कर रहे हैं. उन्हें बीजेपी में शामिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सीबीआई, ईडी का डर दिखाकर विधायकों को तोड़कर विपक्षी दलों की सरकारें गिरा दीं. लोगों को ये पसंद नहीं आया कि बीजेपी ने कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र में विपक्षी दलों की सरकारें गिरा दीं. कर्नाटक में जनता ने बीजेपी को सबक सिखाया और उसी तरह जनता ने कांग्रेस की बहुमत की सरकार बनाई.
डॉक्टर नासिर हुसैन का मानना है कि महाराष्ट्र की पीठ में छुरा घोंपने वाली बीजेपी को जनता सबक सिखाएगी. कांग्रेस मविआ की सरकार लाएगी.नासिर हुसैन ने व्यक्त किये.भाजपा सरकार के दौरान दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ा है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है. किसानों की आत्महत्याएं भी बढ़ी हैं और देश के 37 फीसदी किसान महाराष्ट्र में आत्महत्या कर रहे हैं. सूखा प्रभावित किसानों को न तो सरकारी मदद मिली और न ही फसल बीमा का पैसा. कृषि उपज का दाम नहीं मिल रहा है और दूसरी ओर महंगाई काफी बढ़ गयी है. जबकि सोयाबीन की गारंटीकृत कीमत 4,800 रुपये है, वास्तविक कीमत केवल 3,000 रुपये प्रति क्विंटल है। लेकिन दूसरी ओर, मीठे तेल के 15 किलो के कंटेनर की कीमत 10 दिनों में 1600 रुपये से बढ़कर 2150 रुपये हो गई. महंगाई ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. जब बेरोजगारी की बड़ी समस्या हो तो कागजी हेराफेरी एक दिनचर्या बन गई है. तलाठी परीक्षा, पुलिस भर्ती हर परीक्षा का पेपर फूट रहा है. भाजपा सरकार के कार्यकाल में हर तरफ अराजकता का माहौल है और लगातार सांप्रदायिक विवाद पैदा करने का काम किया जा रहा है.जाति और धर्म में झगड़े पैदा किये जा रहे हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज ने सभी जातियों और धर्मों के साथ-साथ रैयतों का साम्राज्य स्थापित किया.भाजपा महाराष्ट्र में नफरत फैलाना शुरू कर रही है. महाविकास अघाड़ी इस तस्वीर को बदलने और महाराष्ट्र को एक बार फिर से देश का नंबर एक उन्नत राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, इसके लिए महाविकास अघाड़ी को जिताएं, ऐसा डॉ. नासिर हुसैन ने अपील की.