रवीन्द्र मिश्रा । मुंबई वार्ता

अपने गीतों से बालीवुड की फिल्मों का भाग्य चमकाने वाले महान गीतकार कैफ़ी आज़मी के नाम पर बना कैफ़ी आज़मी उद्यान अब स्वयं अपना भाग्य चमकाने जा रहा है ।रवीवार को इस उद्यान के सुशोभीकरण कार्य का शुभारंभ स्थानीय विधायक एवं भाजपा अध्यक्ष अमित साटम के नेतृत्व में नारियल फोड़ कर किया गया ।


उपलब्ध जानकारी के अनुसार जूहू का यह उद्यान पहले से ही सुंदर था लेकिन क्षेत्रवासियों की इच्छा थी कि इसे और आकर्षक बनाया जाय।इस विषय में स्थानीय लोगों ने विधायक से मिलकर अपनी मंशा जताई थी । जिसे विधायक जी ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।अब यह संकल्प मूर्त रुप लेकर इस उद्यान के नूतनी करण की ओर कदम बढ़ा दिया है ।


भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा ( उत्तर पश्चिम) के उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि अंधेरी विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से रुके हुए विकास कार्यों को अब नया आयाम मिल रहा है । विधायक अमित साटम के नेतृत्व में क्षेत्र की सड़कों, उद्यानों तथा अन्य जनसुविधा परियोजनाओं में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है ।
रविवार को आयोजित सुशोभीकरण कार्य शुभारंभ के अवसर पर पूर्व नगर सेविका श्रीमती सुधा सिंह, भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा ( उत्तर पश्चिम) के उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम गुप्ता, वार्ड अध्यक्ष शंकर शिंदे, अशोक सोनी, श्रीमती किरण सोनी, श्री मधु कुमार राठी, हेमा त्रिवेदी, राजवती चौधरी,अंजू कुमार, श्रद्धा जैन, लक्ष्मी कालोत्रा, सुनील सिगवन, श्री तारीफ जी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।


