
राष्ट्रीय स्वयं संघ प्रचारक एवं महंत मोक्षेश्वर महादेव मंदिर जयपुर, श्री स्वामी बसंतानंद जी महाराज के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में बाल योगी नोमी नाथ दास जी एवं संत समाज द्वारा नारायण सेवा संस्थान के समक्ष 2 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक धरना एवं संत प्रवचन किया जाएगा ।
इसी दौरान नोमी नाथ दास जी द्वारा जारी अन्न त्याग अनशन को भी श्री बसंता नंदजी महाराज द्वारा तुड़वाया जाएगा। यही से जन संपर्क अभियान का भी प्रारंभ किया जायेगा, जिसके अंतर्गत सभी सामाजिक संगठनों, जन नेताओं, राजनीतिक दलों एवं आमजनों से संपर्क करके आंदोलन को तीव्रता प्रदान की जाएगी।