मुंबई वार्ता/सतीश सोनी

मुंबई के मशहूर और पुराने कार्नाक ब्रिज की जगह बना नया ‘सिंदूर फ्लायओवर’ अब आम लोगों के लिए खोल दिया गया है।इस फ्लायओवर का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया।यह नया फ्लायओवर दक्षिण मुंबई के बेहद व्यस्त इलाके को जोड़ता है।


मस्जिद बंदर स्टेशन के पास बना यह ब्रिज P. D’Mello रोड को मोहम्मद अली रोड, क्रॉफर्ड मार्केट, कालबादेवी जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों से जोड़ता है।
पहले इस रास्ते पर जाने में 30 से 40 मिनट लगते थे, लेकिन अब यही दूरी 5 से 10 मिनट में तय की जा सकेगी।
सिंदूर फ्लायओवर की कुल लंबाई 328 मीटर है, जिसमें से 70 मीटर का हिस्सा रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरता है।
इस फ्लायओवर में भारी-भरकम स्टील के दो गार्डर लगाए गए हैं, जिनका वजन करीब 550 टन है। यह काम रेलवे की अनुमति से रात में ब्लॉक लेकर किया गया।
इस पुल का नाम ‘सिंदूर’ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर रखा गया है।
बीएमसी और रेलवे ने मिलकर इसका काम तय समय पर पूरा किया।
अब यह फ्लायओवर न सिर्फ ट्रैफिक की बड़ी परेशानी को हल करेगा, बल्कि दक्षिण मुंबई में आने-जाने वालों को भी बड़ी राहत देगा।


