भिवंडी में पानी चोरों में हड़कंप।

Date:

● भिवंडी मनपा से बिना परमिशन अवैध तरीके से डाल रखा था पानी का पाइप लाइन.

●4 बिल्डर, पूर्व नगरसेविका के बेटे व प्लंबर समेत 8 पर दर्ज कराया गया मुकदमा.

मुंबई वार्ता संवाददाता।भिवंडी

भिवंडी मनपा जलापूर्ति विभाग टीम ने पानी चोरी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है।स्थानीय रावजीनगर इलाके में मनपा जलापूर्ति विभाग की टीम ने छापामार कर बिना परमिशन अवैध रूप से किए गए कई नल कनेक्शनो को खंडित कर दिया।साथ ही इस पानी चोरी में लिप्त चार बिल्डरों समेत मनपा की पूर्व नगरसेविका के बेटे और तीन प्लंबरों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया गया है।इस कार्रवाई से पानी चोरों व माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

भिवंडी मनपा जलापूर्ति विभाग के प्रभारी कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर को स्थानीय रावजी नगर इलाके में तीन निर्माणाधीन अवैध इमारत में बिना मनपा से परमिशन लिए अवैध नल कनेक्शन लेकर बड़े पैमाने पर पानी चोरी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद उन्होंने तत्काल जलापूर्ति विभाग के सतर्कता टीम को इसकी जांच का निर्देश दिया।

उड़ान दस्ते के प्रमुख विराज भोईर अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जब निरीक्षण किया तो पाया कि जमीन मालिक व बिल्डर नवाब अली मेहदी हसन, शाहिद कमरूद्दीन सिद्दीकी, अनिस सिद्दीकी, रफिक सिद्दीकी और उनके साथ दानिश अंसारी नामक युवक व तीन प्लंबर अकील, जमशेद और पापा ने आपस में मिलकर सड़क खुदाई करके अवैध तरीके दो इंच की पाइप लाइन डाल रखा था और इसको मनपा की मुख्य जल आपूर्ति पाइप लाइन से जोड़ा था।जिससे मनपा प्रशासन को करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ।

इतना ही नहीं जब मनपा जलापूर्ति विभाग के कर्मचारी , अधिकारियों ने जब इस अवैध नल कनेक्शन को खंडित करने लगे तो अवैध कनेक्शन करने वालो ने अपने अवैध जल आपूर्ति रोकने का प्रयास करते हुए उन्हें धमकियां भी दी।इस मामले में उपरोक्त 8 लोगो के खिलाफ शांतिनगर पुलिस ने पथक प्रमुख विराज भोईर की शिकायत पर बीएनएस की धारा 326(ख),324(3),(4) के तहत केस दर्ज किया है।

प्रभारी कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर ने बताया कि पिछले एक वर्ष में मनपा अंतर्गत आने वाले शहर के अलग अलग क्षेत्रों में 125 से ज्यादा लोगों पर तकरीबन 80 से ज्यादा पानी चोरी की शिकायत विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज कराया गया है।जिसमें 30 से अधिक पालंबरों का समावेश है।जिनके द्वारा तकरीबन पानी चोरी के एवज में 35 लाख रुपया बतौर दंड वसूला जा चुका है।इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि मनपा जलापूर्ति विभाग द्वारा पानी चोरों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

मुंबई में मराठी सीखना चाहूंगा : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती।

■ उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लिया शंकराचार्य का...

मनपा अस्पताल में मरीजों को फल का वितरण ।

मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक ए.एन. फ़ाउंडेशन के संस्थापक अशोक...