
मुंबई वार्ता
महिलाओं के बारे में निराधार और अपमानजनक बयान देनेवाले और लगातार छत्रपति के सिंहासन का अपमान करने वाले कांग्रेस और महा विकास आघाड़ी नेताओं के खिलाफ चुनाव आयोग द्वारा कानूनी कार्रवाई हो, ऐसी मांग भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने की है.


कोल्हापुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की आधिकारिक उम्मीदवार मधुरीमाराजे छत्रपति द्वारा अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सतेज पाटिल की अपशब्द टिप्पणी कांग्रेस नेताओं की बोलचाल और सोच में विकृत मानसिकता को दर्शाती है।
छिंदवाड़ा से छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा हटाने का मामला हो या विशालगढ़ पर अतिक्रमण हटाने का, उपाध्ये ने आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा छत्रपति की गद्दी का अपमान करने का काम किया है।कुछ दिन पहले उबाठा के संजय राउत ने छत्रपति की गद्दी का उत्तराधिकारी होने का सबूत मांग कर राज्य के सभी शिव प्रेमियों की भावनाओं को ठेस पहुंचायी थी।


अरविंद सावंत ने भी शाइना एन.सी. के विषय में अपशब्दों का उच्चार करन केवल महिलाओं के बारे में बल्कि संपूर्ण जनता को शर्मसार किया है । एक तरफ महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना और दूसरी तरफ इस तरह की हरकत करना कांग्रेस के दोहरे चरित्र को दर्शाता है। इसलिए श्री उपाध्ये ने इस मौके पर कहा कि वह चुनाव आयोग से महाविकास अघाड़ी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।