■ बेटी बनना चाहती है इंजीनियर
मुंबई वार्ता संवाददाता

कहते हैं जब मन में पढ़ने की ललक हो, तो कोई भी बाधा आपको रोक नहीं सकती ऐसा ही कुछ कर दिखाया है विथ्या तेवर ने. चेंबूर सेल कालोनी के निवासी, भाजपा मुंबई साउथ सेल के सचिव मुत्थु कुमार थेवर की बेटी विथ्या थेवर ने 10 वी कक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे परिवार का नाम रोशन किया है.


सहकार नगर आदर्श विद्यालय की छात्रा विथ्या ने दिन-रात मेहनत करने के बाद स्कूल में टॉप किया है. विथ्या ने बताया कि मां सुब्बुलक्ष्मी व पिता के सहयोग से हमें यह कामयाबी मिली है. नियमित अभ्यास एवं दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर यह सफलता हासिल की है. विथ्या को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इस उपलब्धि के लिए अभिभावकों एवं शिक्षकों ने बधाई दी.
विथ्या ने सफलता का श्रेय अपने-माता-पिता व अपने गुरुजनों को दिया. विथ्या ने बताया कि उसे कभी ऐसा नहीं लगा की परीक्षा बहुत मुश्किल है. लगन के साथ पढ़ाई करने पर सफलता जरूर मिलती है. सफलता के बारे में मानना है कि कई घंटे तक बैठकर पढ़ाई करना जरूरी नहीं है. जरूरी इस बात का ध्यान रखना है कि आप विषय को याद कितना रख पाते हैं. सबसे बड़ी बात है कि गणित-साइंस के अलावा हिंदी-मराठी में भी शानदार नंबर मिले हैं.
विथ्या आईटी क्षेत्र में जाना चाहती है. वह इंजीनियर बनकर अपने परिवार औऱ देश का नाम रोशन करना चाहती है. साधारण परिवार की लड़की की कामयाबी ने साबित कर दिया है कि मेहनत से सब कुछ हासिल किया जा सकता है।