अंकित मिश्रा/मुंबई वार्ता

श्री ज्ञान राज एकता संस्था द्वारा मीरा रोड पूर्व स्थित न्यू गोल्डन नेस्ट में मगंलवार को माताजी के नाम संगीतमय माता की चौकी का आयोजन किया गया था।


समारोह में भजन गायक कमलेश सिंह एवं भजन गायिका विभा तिवारी द्वारा मनमोहक प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।इस अवसर पर रंग-बिरंगी झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही। मां की ज्योत प्रज्वलित करने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया।भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर डांस किया।


माता की चौकी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व महापौर डिंपल मेहता,बृजेश तिवारी, शैलेश पांडेय, श्रीकांत पाण्डेय, विद्याशंकर चतुर्वेदी, महेंद्र पाण्डेय, लालजी पाण्डेय,मीना कांगडे, रचना ,रेनु मल्लाह, गीता सिंह, चन्दावती तिवारी, संदीप तिवारी उपस्थित रहे एवं सभी ने मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।
ज्ञात हो की माता की चौकी कार्यक्रम का आयोजन श्री ज्ञान राज एकता संस्था की अध्यक्ष ज्ञानमती मिश्रा (ज्ञानू दीदी) एवं राजेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा किया गया था। आयोजित माता की चौकी कार्यक्रम में रंजना पाठक, रश्मि पाठक,पुनम शर्मा,सरोज सिंह, शकुन्तला बारी, शांति सिंह,रेखा सिंह, कुशुम सिंह,रीना सिंह,रतना राय, रचना सिंह, गीता सिंह,आनंदी उपाध्याय,सुमन मिश्रा, निशा भंडारी एवं सावित्री मिश्रा का भरपूर सहयोग रहा।