मुंबई वार्ता

जैसे जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, चुनावी तैयारी गति पकड़ती जा रही है. उम्मीदवार के मित्र- रिश्तेदार के बाद उनकी अर्धांगिनिया भी चुनावी मैदान में उतर रही हैं. ऐसा ही कुछ बोरीवली विधानसभा में देखने मिल रहा है. बोरीवली विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे संजय उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय ने भी चुनावी जंग के लिए कमर कस ली है.




रविवार को चारकोप सेक्टर 7 के प्रियदर्शनी विद्या मंदिर स्कूल में शाम के समय स्थानीय महिलाओं का एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. शाम का समय होने के कारण भाजपा उम्मीदवार संजय उपाध्याय रैली में व्यस्त थे, लेकिन महिलाओं के कार्यक्रम में भी पहुंचाना जरूरी था. ऐसे में उम्मीदवार संजय उपाध्याय की जगह उनकी अर्धांगिनी नीलम उपाध्याय ने चुनावी जवाबदारी उठाई और सीधे पहुची कार्यक्रम स्थल पर. कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से संपर्क साधा और सभी से संजय उपाध्याय के लिए मत मांगा.