- एक युवक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती
मुंबई (सं. भा.) मुंबई में हिट एंड रन का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। वर्ली, परेल के बाद अब दहिसर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेज गति से कार चला रहे एक सवार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरा युवक का इलाज जारी है। मृतक का नाम आदित्य बताया गया है। दहिसर पुलिस ने एक अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी है। दहिसर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे हुई। शिकायतकर्ता करण राजपूत (18) अपने दोस्त आदित्य के साथ बाइक से दहिसर से कांदिवली की तरफ आ रहा था। उनके साथ उनका तीसरा दोस्त पियूष शुक्ला अपनी बाइक से साथ-साथ चल रहा था। इस दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने करण राजपूत की मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर पीछे बैठे आदित्य को काफी चोटें आई और वह बेहोश हो गया, जबकि शिकायतकर्ता करण राजपूत भी बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। करण राजपूत और पियूष शुक्ला को किसी तरह से ऑटो में लेकर सेवन स्टार अस्पताल कांदिवली ले गए, जहां उपचार के दौरान आदित्य की मौत हो गई।