- लाखों का नुकसान, मामला दर्ज
मुंबई (सं. भा.) : बोरीवली पश्चिम के गोराई क्षेत्र में बना ‘वाटर किंगडम’ मौज मस्ती के लिए लोगों के आकर्षण का केंद्र है। इसी ‘वाटर किंगडम’ के नाम फर्जी पास बना कर 72 लाख रुपए का चूना लगाने की बात सामने आई है। इस फर्जीवाड़े को लेकर गोराई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
खबर के अनुसार पिछले महीने ‘वाटर किंगडम’ के एक कर्मचारी को कई रियात दर पर बने पास मिले। जब उसका निरीक्षण किया तो वह सब फर्जी पाए गए , जिसकी सूचना उसने अपने अधिकारियों को दी।
गोराई पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार ‘वाटर किंगडम’ के प्रवेश पास की मूल कीमत 1450 रुपए है। लोगों को आकर्षित करने के लिए ‘वाटर किंगडम’ ने 2023 में प्रमोशनल स्किम के तहत महज 900 रुपए की रियाती दर में डीलरों को पास दी जिसे इन लोगों ने 100 से 200 रुपए मुनाफा रख कर ग्राहकों को बेचा। वर्ष 2023 और 2024 के लिए कंपनी ने छह अंकों के बारकोड के साथ लगभग 65,000 रियात दर के पास जारी किए , जिन्हें अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बेचा गया। वर्ष 2024 से 2025 के लिए कंपनी ने एक और योजना के तहत 1,05000 रियात दर के पास बनाए । इन पासों में से एजेंटों को 77,500 पास वितरित किए गए।
बहरहाल 27 अगस्त को जब ‘वाटर किंगडम’ के कर्मचारी को फर्जी पास मिले तो अधिकारियों ने जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि कंपनी ने जो पास वर्ष 2023 – 24 के लिए छापे हैं, उन पासों की क्रम संख्या ‘9’ से शुरू होती थी और उसमें कुल 6 अंक थे। वहीं नकली पासों की क्रम संख्या भी ‘9’ से शुरू हो रही थी उसमें कुल 7 अंक थे।
जब गहनता से जांच की गई तब पता चला कि वर्ष 2023 – 24 के दौरान लगभग 86,572
रियायत दर के पास का उपयोग किया गया, जिसमें 8,700 फर्जी पाए गए। रिकॉर्ड से यह भी पता चला कि ये फर्जी पास अप्रैल 2024 से उपयोग में लाए जा रहे हैं।
गोराई पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार इन 8,700 फर्जी पासों के इस्तेमाल से ‘वाटर किंगडम’ को लगभग 72 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
कंपनी द्वारा की गई लिखित शिकायत के बाद जोन 11 के डीसीपी आनंद भोईटे के मार्गदर्शन में गोराई पुलिस अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।