मुंबई (सं. भा.) : त्योहार के महीनों में मध्य रेल उत्तर भारत के लिए विशेष ट्रेन चलाती रही है।
यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे ने मुंबई से उत्तर भारत के लिए आने- जाने वाली त्योहार स्पेशल ट्रेनों को एलएचबी कोच के साथ चलाने का निर्णय लिया है। दिवाली और छठ त्योहार के लिए चलने वाली प्रयागराज, गोरखपुर और आसनसोल विशेष ट्रेन के आलावा पुणे से चलने वाली ट्रेनों के आईसीएफ कोच को हटाकर उसकी जगह एलएचबी कोच जोड़े जाएंगे। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इन ट्रेनों में स्लीपर और साधारण कोच की संख्या भी बढ़ाई गई है। इससे ज्यादा यात्रियों को बैठने के लिए अब पहले से ज्यदा सीटें मिलेंगी।
- ट्रेन संख्या 01145/46 सीएसएमटी-आसनसोल विशेष
- ट्रेन संख्या 01045/46 एलटीटी- प्रयागराज विशेष
- ट्रेन संख्या 01123/24 एलटीटी- गोरखपुर विशेष
- ट्रेन संख्या 02139/40 एलटीटी- नागपुर विशेष
- ट्रेन संख्या 01431/32 पुणे-गोरखपुर विशेष
दुर्घटना की स्थिति में कम होता है नुकसानः एलएचबी कोच दुर्घटना के समय कम क्षतिग्रस्त होते हैं। ट्रेन के टकराने की स्थिति में ये कोच आसपास के ट्रैक पर फैलने के बजाय एक-दूसरे पर चढ़ जाते हैं, जिससे टक्कर का प्रभाव और जानमाल का नुकसान कम होता है। एलएचबी कोच की लंबाई अभी के डिब्बों के मुकाबले ज्यादा होती है। इनमें 72 के बजाय 80 सीट होती हैं।