मुंबई वार्ता/राजन बलसाने

उल्हासनगर की व्यापारी संस्थाएं फेडरेशन ऑफ सिंधुनगर व्यापारी एसोसिएशन व उल्हासनगर ट्रेड ऐसोसिएशन (UTA) द्वारा पुलिस व व्यापारियों की बैठक भारत ग्रीन लान्स में बुधवार शाम को संपन्न हुई। इस बैठक में व्यापरियों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं पर चर्चा की गई।


यहां सेंट्रल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर अवताड़े व उल्हासनगर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी अविनाश भामरे ने व्यापारियों की शिकायतें सुनी और मार्गदर्शन किया।


व्यापारी अध्यक्ष नरेश दुर्गानी, रवि जाधवानी, मदन कारिया, श्याम केसवानी, किशन गोपालानी, अमर रिजवानी सहित अन्य व्यापारी पंचायतों से जुड़े व्यापारी मौजूद थे।