“एक बूँद ज़िंदगी की” – भायंदर में रक्तदान शिविर ने रचा सेवा और एकता का उदाहरण।

Date:

मुंबई वार्ता संवाददाता

होली क्रॉस हाई स्कूल,आरएनपी पार्क, भायंदर (पूर्व) आज एक ऐसे अभियान का साक्षी बना, जहाँ रक्तदान को सिर्फ़ एक मेडिकल जरूरत नहीं, बल्कि संवेदनशील सामाजिक कर्तव्य के रूप में निभाया गया। यह शिविर एक प्रेरक पहल थी, जो इंसानियत, एकजुटता और सेवा भावना के मूल मंत्र पर आधारित रहा। कुल 39 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।

उद्घाटक और प्रमुख अतिथि अनिल गलगली (जाने-माने सुप्रसिद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट) ने अपने विशेष संबोधन में कहा, “रक्तदान कोई साधारण कार्य नहीं — यह जीवन देने का माध्यम है। यह वह सेवा है जिसमें धर्म, जाति, भाषा, और सीमाएं सब पिघल जाती हैं और बस मानवता रह जाती है।”रतन टिबरेवाला के मार्गदर्शन में इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि यह विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और सेवा संस्थाओं की साझी सोच और श्रम का परिणाम था।

● सम्मिलित संस्थान थे:

मीरा-भायंदर यूथ ब्रिगेड, श्री अंजनीकुमार सेवा ट्रस्ट, ब्रह्माकुमारीज़, माँ मातली मुरारी फाउंडेशन, जेसल पार्क चोपाट्टी कल्याण समिति, सक्षम फाउंडेशन, सहयोग फाउंडेशन, दादी परिवार और कुनाल पुरोहित वेलफेयर फाउंडेशन।टाटा मेमोरियल अस्पताल की अनुभवी टीम और उपरोक्त संस्थाओं के समर्पित स्वयंसेवकों के अथक प्रयासों से यह शिविर न केवल सुचारू रूप से संपन्न हुआ, बल्कि लोगों के हृदय को भी गहराई से स्पर्श कर गया!मार्गदर्शक रतन टिबरेवाला, हितेन शर्मा, अभिलाष पुजारी, नरेन्द्र गुप्ता, हरीश अग्रवाल, योगेश शर्मा, अनुज सरावगी, सौरभ पोद्दार, यश सुराणा, संजय शर्मा, अभिषेक भटेवरा, शिखा भटेवरा, शिखा टिबरेवाला, तनिष्क टिबरेवाला, रथिन दत्ता, महावीर शर्मा, सुशील पोद्दार, भरत अग्रवाल सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

मनपा अस्पताल में मरीजों को फल का वितरण ।

मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक ए.एन. फ़ाउंडेशन के संस्थापक अशोक...

BMC शिक्षक कामताप्रसाद यादव का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह संपन्न।

मुंबई वार्ता संवाददाता बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित...