■ हिन्दी के प्रचार और विकास के प्रयास के रूप में उत्कृष्ट रहा प्रयास .
मुंबई वार्ता संवाददाता

रोटरी क्लब ऑफ मुम्बई नार्थ एन्ड द्वारा हिंदी दिवस के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की अंतर शालेय स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में हिंदी में भाषण, एकल अभिनय, कविता आदि का समावेश कर हिंदी के विकास और प्रचार का महत्वपूर्ण तथा प्रभावशाली प्रयत्न इस क्लब के नव नियुक्त प्रेसिडेंट शिवशंकर अग्रवाल और उनकी ऊर्जावान टीम ने किया ।


इन प्रतियोगिताओं में कुल 91 स्कूलों के 450 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया , जिसमें विजयी हुए छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन , मालाड के जी डी खेतान इंटरनेशनल स्कूल आडिटोरियम में किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉक्टर मनीष मोटवानी तथा विशेष अतिथि के रूप में बॉलीवुड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार जॉनी लीवर उपस्थित हुए।


इन अतिथियों व क्लब के पदाधिकारियों ने विजयी छात्रों को मैडल, सर्टिफिकेट तथा नकद प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस आयोजन में फर्स्ट लेडी ममता अग्रवाल, अरुण खेतान, विनोद देवड़ा, विजय बांकड़ा तथा कैलाश केड़िया सहित क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।


