मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर समता विद्या मंदिर स्कूल, साकीनाका में साप्ताहिक बाल मेला आयोजित करके बाल दिवस मनाया गया ।
बाल दिवस के अवसर पर खेलों और विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से एक सप्ताह तक उत्सव मनाया जाता है । इससे छात्रों को एक दिवसीय बाल दिवस मनाए बिना अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए समय मिल सके।
विद्यालय सचिव राजेश सुभेदार की संकल्पना से बाल दिवस मनाया जा रहा है। फन फेयर के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्वयं विभिन्न खान-पान के स्टॉल लगाए और शिक्षकों ने बच्चों को गणितीय ज्ञान दिलाने का प्रयास किया। साथ ही इस अवसर पर कार्टून चैनल के विभिन्न प्रसिद्ध पात्रों का चयन किया गया। स्कूल अध्यक्ष पुष्करणी सुभेदार, कार्यकारी अध्यक्ष ज्योति सुभेदार ने बच्चों को बधाई दी और छात्रों की सराहना भी की।