- तब चार मंजिल से ऊंची इमारतों को कनेक्शन मिलेगा
भाईंदर (सं. भा.) : मीरा-भायंदर में चार मजिल से अधिक ऊंची इमारतों को नया पानी कनेक्शन देना बंद कर दिया गया है। सूर्या जल परियोजना से 218 एमएलडी पानी आने के बाद नया कनेक्शन देना शुरू किया जाएगा। यह पानी अगले साल मई-जून तक आने की संभावना है। मतलब हाई राइज इमारतों के करोड़ों रुपए में घर खरीदने वालों को 8-9 महीने तक पेयजल का इंतजार करना पड़ेगा।
मीरा-भायंदर मनपा के जल विभाग के कार्यकारी अभियंता शरद नानेगांवकर ने बताया कि मापदंड के हिसाब से प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 150 लीटर पानी मिलना चाहिए। मीरा-भायंदर की आबादी तकरीबन 14 लाख है। शहर को मौजूदा समय में 190 एमएलडी पानी मिल रहा है, जबकि जरूरत 235 एमएलडी की है। देखा जाए तो तकरीबन 45 एमएलडी पानी की कमी है। उनके मुताबिक, मौजूदा समय में 40 से 50 घंटे ही जलापूर्ति हो रही है।


